; दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर,चार की मौत - Navyug Pathik


  रुड़की। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नगला इमरती गांव स्थित बाईपास के समीप दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में हादसे में हरियाणा के अमृतसर के गांधीनगर निवासी 27 वर्षीय सागर पुत्र सुभाष, विशाल पुत्र गोपाल निवासी ग्राम पिंजरा हरियाणा, विजेंद्र पुत्र जयपाल निवासी ग्राम बेलड़ा रुड़की की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अमरेश चैधरी पुत्र बलवंत निवासी ग्राम बेलड़ा गंभीर अवस्था में रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया। उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुुुुलिस ने सभी मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा है।